School Holiday: बारिश के चलते इस जिले के सभी स्कूल 6 अगस्त तक बंद रहेंगे, स्कूल खोलने वालों पर सरकार कार्यवाही करेगी

By
On:

भारी बारिश और जल भराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से 6 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है इसमें सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

25 जुलाई से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है जिसके मध्य नजर प्रशासन भी एक्टिव मोड में है प्रशासन की तरफ से सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों के अंदर छुट्टियां घोषित की गई है जिससे विद्यार्थियों के खत्म होने वाले खतरे से डाला जा सके इसमें जिले भाई छुट्टियां घोषित की जा रही है प्रशासन का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और बारिश के चलते स्कूलों तक पहुंचना बच्चों का मुश्किल है जिससे विद्यार्थियों को खतरा हो सकता है ऐसी स्थिति में उन्हें 6 अगस्त तक छुट्टियां पर रहना होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी गई है कि कई विद्यालयों में पानी भर गया है और कुछ स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचाने की आशंका है ऐसे में विद्यालय में बच्चों का आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए एक जिले के अंदर यानी झालावाड़ जिले के अंदर 6 अगस्त तक छुट्टी घोषित की गई है हालांकि कई अन्य जिलों में भी छुट्टियां हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

प्रशासन के द्वारा एक बात स्पष्ट रूप से बताई गई है कि स्कूलों में अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए घोषित किया गया है विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक और अन्य गैर शैक्षणिक स्टाफ को विद्यालय में आना होगा यानी उपस्थित रहना होगा ताकि आवश्यक दस्तावेजों एवं व्यवस्थाओं का संधारण किया जा सके साथ ही किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी भी रखी जा सके।

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यह निर्णय लिया गया है जिनका मानना है कि विद्यालय के द्वारा इन दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा जिला प्रशासन ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि आदेश का पूरी तरह से पालन हो साथ यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि कोई विद्यार्थी ले इस आदेश की अभिहेलना करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment