CTET Exam: सीटेट की परीक्षा चार स्तर में आयोजित होगी, नवी से 12वीं तक भी सीटेट होगा सूचना जारी

By
On:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करवाने के लिए सीटेट परीक्षा आयोजित करवाया जाता है लेकिन अब नवी से लेकर 12वीं तक में अध्ययन करवाने के लिए भी सीटेट की परीक्षा पास करना जरूरी है जिसके लिए सूचना जारी कर दी गई है।

शिक्षकों को अब नवी से 12वीं तक में पढ़ने के लिए सीटेट परीक्षा देनी होगी इसके लिए कक्षा नवी से 12वीं के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसमें गाइडलाइन भी जारी की जाएगी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से इसको लेकर गाइडलाइन तैयार की जा रही है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार यह प्रारूप तैयार किया गया है।

सीटेट परीक्षा स्तर

सीटेट की परीक्षा को लेकर सबसे पहले हम आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और सीबीएसई दोनों मिलकर इस पर काम कर रहे हैं यहां पर हम आपको बता दें कि अब तक सीटेट की परीक्षा दो स्तर पर आयोजित करवाई जाती थी जिसमें कक्षा 1 से लेकर पांच तक और कक्षा 6 से लेकर 8 तक इसमें शामिल थी लेकिन अब कक्षा नवी से लेकर 12वीं तक के लिए भी परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी, एनसीटीई द्वारा गाइडलाइन जारी होने के बाद में इस साल या अगले साल से यह परीक्षाएं आयोजित होगी।

सीटेट सीबीएसई निदेशक जेके यादव का बयान

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए चार स्तरों पर परीक्षा करने का दिशा निर्देश दिया गया है इसके लिए नीति एनसीटीई तैयार कर रहा है सीबीएसई को इस दिशा निर्देश के आधार पर परीक्षा आयोजित करवानी होगी गाइडलाइन मिलने के बाद में चार स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी संभव होता अगले साल से यह लागू हो सकता है।

सीटेट चार स्तर पर किए जाने की तैयारी है जिसमें बाल वाटिका के लिए भी शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी शिक्षा में समय की मांग के अनुसार गुणवत्ता सुधार कि तैयारी हो रही है, अभी कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं में शिक्षक बनने के लिए बीएड और स्नातकोत्तर की आवश्यकता होती है।

सीटेट क्या है जिस स्कूल में शिक्षक बनते हैं

सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करवाई जाती है जिसके माध्यम से कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के शिक्षक के चयनित होते हैं इसका उद्देश्य यह तय करना होता है कि कोई व्यक्ति स्कूल में शिक्षक बनने के लिए योग्य है या नहीं जो अभ्यर्थी डीएलएड या बीएड जैसे शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स कंप्लीट कर चुके हैं वह इसमें भाग ले सकते हैं।

सीटेट परीक्षा में देरी का कारण

आप सबसे अंतिम सवाल है कि सीटेट के अंदर डेरी का कारण क्या है सबसे पहले हम आपको बता दे की सीबीएसई से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड को कुछ आंतरिक परीक्षाओं की वजह से परीक्षा में देरी हुई है शेड्यूल पर काम चल रहा है यदि एनसीटीई की गाइडलाइन प्राप्त हो जाती है तो चार स्तरों में परीक्षा इस साल भी आयोजित हो सकती है।

Leave a Comment