प्रदेश के अंदर 31 जिलों में इस बार सामान्य से अधिक बारिश हुई है सभी जिलों के अंदर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं जिसके कारण सरकार की तरफ से मुआवजा राशि का ऐलान भी कर दिया है यहां पर सरकार की तरफ से जींद जिलों में अधिक बारिश हो रही है उनके लिए सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया गया है।
राजस्थान में इस बार अत्यधिक बारिश हो रही है जिसके कारण सरकार की तरफ से सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं प्रत्येक प्रभावित जिले को बाढ़ बचाव एवं राहत गतिविधियों के लिए संभाग स्तरीय जिला मुख्यालयों को 20-20 लख रुपए एवं अन्य जिलों को 10-10 लाख की अग्रिम राशि स्वीकृत कर दी गई है इसके अलावा राज्य में एसडीआरएफ के आठ कंपनियां तैनात की गई है।
बारिश चाहिए नुकसान पर मुआवजे का ऐलान
भारी बारिश के कारण जिन आम नागरिकों का नुकसान हुआ है उसको लेकर सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है प्राकृतिक आपदा से मृत्यु पर मिलेगी सरकारी मदद सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर प्रति व्यक्ति ₹4 लख रुपए तक की सहायता दी जाएगी मकान पूर्ण रूप से एक क्षतिग्रस्त होने पर 1 पॉइंट 20 लख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी वही बड़े दुधारू पशु की क्षति होने पर 37500 प्रति पशु अधिकतम तीन एवं छोटे दुधारू पशुओं की क्षति होने पर ₹4000 प्रति पशु अधिकतम 30 पशु तक मिलेंगे।
इसी प्रकार सरकार की तरफ से बाय गए असंचित क्षेत्र में 33% या उससे अधिक खराब होने पर प्रति हेक्टेयर 8500 एवं बोए गए सिंचित क्षेत्र में 33% या अधिक खराब होने पर प्रति हेक्टर 17000 रुपए सहायता दी जाएगी बहुवर्षीय फसलों में 33% या उससे अधिक खराब होने पर प्रति हेक्टेयर 22500 तत्काल सहायता देने का प्रावधान राज्य आपदा मोचन कोर्स की अंतर्गत किया गया है।