राजस्थान में 130 पंचायत समितियां और 3000 से अधिक ग्राम पंचायत के गठन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है पंचायती राज विभाग की तरफ से प्रस्तावित रिपोर्ट के अंदर सरकार ने इसको लेकर हरी झंडी भी दे दी है जिसका नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी हो जाएगा नई पंचायत समितियां और ग्राम पंचायत के गठन के बाद राज्य के अंदर ग्राम पंचायत की संख्या बढ़कर 15000 से अधिक हो जाएगी।
वहीं पर पंचायत समितियां की बात करें तो अब पंचायत समितियां 495 हो जाएगी वर्तमान के अंदर 365 पंचायत समितियां और 11193 ग्राम पंचायत के जरिए पंचायत राज का काम संचालित होता है लेकिन नई पंचायत बनने के बाद में इनकी संख्या बढ़ जाएगी लेकिन इनमें से कई पंचायत समितियां की आबादी बहुत अधिक होने से राज्य सरकार को नई समितियां के गठन की जरूरत महसूस हुई जिसको देखते हुए नहीं कलम पंचायत का गठन किया गया है।
प्रदेश के अंदर 130 पंचायत समितियां बनने से करीब सवा दो लाख जनप्रतिनिधि बढ़ेंगे इसमें से 2600 प्रधान और उपप्रधान के साथ 26000 से ज्यादा पंचायत समिति सदस्य बनेंगे, भाई दूसरी और 3000 नई ग्राम पंचायत का गठन होने के बाद में 3000 सरपंच और 3000 उप सरपंच बनेंगे इसके अलावा लगभग 15000 के लगभग वार्ड पंच के पद सरजीत होंगे।
हर पंचायत समिति के अंदर 20 या 21 सदस्य पंचायत समिति सदस्य होंगे अगर 130 पंचायत समितियां की बात करें तो इसमें 21 सदस्य भी जोड़े जाएं तो लगभग 2730 सदस्य हो जाते हैं इसी तरह 3000 ग्राम पंचायत में 11 पंचमी जोड़े तो 33000 पांच बनते हैं, इस प्रकार नए गठन से 22000 से ज्यादा नए पद तैयार हो गए जिससे हर क्षेत्र में युवा तैयार होंगे।