राजस्थान पटवारी परीक्षा के मध्य नजर एक बड़ी खबर जारी हो गई है राजस्थान पटवारी के लिए आज की बड़ी खबर यह है कि एक पद के लिए कितने स्टूडेंट परीक्षा देंगे और किस प्रकार से परीक्षा आयोजित होगी उसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
राजस्थान पटवारी के अंदर सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि इसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को दो परियों के अंदर आयोजित करवाई जाएगी जिसमें पहली पारी का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक रखा गया है और दूसरी पारी का समय दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रखा गया है।
राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए इस बार एक पद के लिए लगभग 183 अभ्यर्थी मैदान में है यानी कि एक पद पर अगर आपको नौकरी लेना है तो 183 अभ्यर्थियों से कंपटीशन करना पड़ेगा यहां पर टोटल पदों की संख्या 3705 है जिसके लिए 6.78 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है इस बार कंपटीशन टाइट रहेगा इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें आप इतना की संख्या ज्यादा है जिसके कारण कंपटीशन हाई रहने वाला है।
राजस्थान पटवारी की परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में किया जाएगा इन जिलों का नाम भी हम आपको बता रहे हैं इसके अंदर अजमेर अलवर बालोतरा बांसवाड़ा बाड़मेर ब्यावर , बारा,भारतपुर भीलवाड़ा बीकानेर बूंदी चित्तौड़गढ़ चूरू दौसा डिंग धौलपुर डीडवाना कुचामन डूंगरपुर हनुमानगढ़ जयपुर जालौर जैसलमेर झालावाड़ झुंझुनू जोधपुर करौली कैथल तिजारा कोटा कोटपूतली बहरोड नागौर पाली प्रतापगढ़ राजसमंद सवाई माधोपुर सीकर सिरोही गंगानगर, टोंक और उदयपुर जिलों में किया जाएगा।
इस बार परीक्षा कई परीक्षा केदो पर आयोजित हो रही है यहां पर एडमिट कार्ड की बात करें तो परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जो की संभावना है कि 13 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी हो गए जाएंगे।